एनसीआर, दिल्ली व आसपास में आन डिमांड तमंचे सप्लाई करने वाले गैंग के एक सदस्य गिरफ्तार ,भारी मात्रा में तंमचे व उपकरण बरामद

हापुड़।
बहादुरगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान निकाय चुनाव से एक खंडहर से तंमचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर आन डिमांड तमंचे सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार व उपकरण बरामद किए।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र की चित्तौड़ा जानें वाले मार्ग पर एक खंडहर मकान में एक अवैध तंमचा फैक्ट्री की सूचना पर छापेमारी की,तो वहा मौजूद एक तस्कर गाजियाबाद निवासी शहजाद को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 14 अवैध तमंचे, अधबने तमंचे व भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा व आसपास क्षेत्रों में आन डिमांड पांच हजार रुपए तक तंमचे बेचते थे।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पकड़ी गई अवैध तंमचा फैक्ट्री का चुनाव से तो संबंध नहीं है, इसकी जांच की जा रही हैं।