नवरात्रों पर भारत विकास परिषद ‘युवा शक्ति ने स्कूलों में 251 कन्याओं का किया कन्या पूजन

हापुड़।भारत विकास परिषद ‘युवा शक्ति’ द्वारा दो स्कूलों में कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया जिसमें परिषद की मातृशक्ति व सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
नगर के दो स्कूलों शिवा पब्लिक स्कूल, सच्चिदानंद पाठशाला, एक मंदिर श्री मनसा देवी मंदिर व रेलवे पार्क फ्रीगंज रोड में किया गया
इस पूजन में लगभग 251 बच्चे बच्चियों को चुनरी उड़ा कर तिलक लगा व चरण स्पर्श कर प्रसाद वितरित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने कहा कि हमारी संस्था आगे भी ऐसी धार्मिक कार्य करती रहेगी।
महिला संयोजिका सीमा जैन ने कहा कि नवरात्रों में हमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प लेकर कन्या पूजन करना चाहिये
यह कार्यक्रम पूर्णतया नारी शक्ति के परिश्रम से हुआ
।इस कार्यक्रम में संस्था के 33 सदस्यों की उपस्थिति रही

