भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने गांवों में जाकर किया जनसंपर्क,पक्ष में मा़गे़ं वोट
हापुड़। मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी अरुण गोविल के साथ #हापुड़_विधानसभा के #ग्राम असौड़ा, दोयमी, धनौरा ददायरा असरा वजीरपुर खड़खड़ी व अनेक ग्रामों में जनसंपर्क कर ग्रामवासियों से भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का निवेदन किया।
क्षेत्र वासियों ने भी प्रत्याशि का स्वागत एवं सम्मान के किया सभी कार्यकर्ताओं ने ग्राम वासियों का हृदय की गहराइयों से अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर इज अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी, उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य मनोज वाल्मीकि, विधायक विजय पाल आढती,राजीव अग्रवाल,हापुड़ विधानसभा चुनाव संयोजक प्रफुल्ल सारस्वत , प्रमोद नागर, प्रमोद जिंदल , पूर्व जिला अध्यक्ष मुनेश त्यागी ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश त्यागी, दिनेश त्यागी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉक्टर पायल गुप्ता, जिनेंद्र चौधरी, विनोद गुप्ता , पूर्व पालिका अध्यक्ष मालती भारती , पालिका सदस्य रुद्राक्ष त्यागी,मोनू बजरंग, संध्या शर्मा ,छवि दीक्षित, फैज अंसारी, वीरेश सिरोही, सुधीर गोयल, महेश शर्मा ,अमित सिवाल , सचिन तेवतिया, पवन चौधरी, गोपाल शर्मा, मोहन सिंह , कविता सिंह , रकम सिंह विजय खरे ,नितिन पाराशर, व तारा दत्त, राहुल शर्मा ,सुयश वशिष्ठ, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी साथ रहे।