News
चोरी का खुलासा,चोर गिरफ्तार, नगदी व तंमचा बरामद
हापुड़ थाना अत्पुङ देहात पुलिस ने थाने के चोरी के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 1700 रुपये नकदी बरामद की है। एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर भी आरोपी से बरामद किया गया है। हापुड़ देहात पुलिस द्वारा थाने के एक मुकदमे के वांछित आरोपी ललित पुत्र कैलाश चंद निवासी वझीलपुर थाना हापुड़ देहात को विजडम स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है।