News
दो युवकों ने की फांसी लगाकर संदिग्ध हालत में आत्महत्या
हापुड़। जनपद के दो थाना क्षेत्रों में दो युवकों ने अलग अलग फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का 25 वर्षीय बेटा होली खेलने के बाद घर आकर कमरे में चला गया। बाद में युवक का शव पंखे से रस्सी के फंदे से लटका हुआ था। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
उधरहापुड़ के गांव दस्तोई निवासी नितिन (23) द्वारा कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक नितिन गांव स्थित कोल्हू पर कार्य करता था और अविवाहित था। परिजनों द्वारा पुलिस की कोई तहरीर नहीं दी गई है।