नवगूंज संस्था ने मनाया गया शहीद दिवस
हापुड़ । नगर पालिका में स्थित शहीद स्तम्भ पर नवगूंज संस्था के बैनर तले शहीद दिवस मनाया गया संस्था के पदाधिकारी और अन्य लोगों ने शहीद ए- आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के चित्र के समक्ष मोमबत्तीयां जलाकर व पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। यहाँ उपस्थित शहर के जनकवि/ बेखौफ शायर ने शहीदों को नमन करते हुए पढा…..
भगत सिंह सुखदेव गुरु को,शत शत शीश झुकाता हूँ।
सुबह शाम हर वक़्त में मैं तो इनके ही गुण गाता हूँ ।।
ये ना होते फिर क्या होता,यही सोच डर जाता हूँ।
कलम उठाकर फिर ‘सागर’ में, इंकलाब लिख जाता हूँ ।।
उपस्थित लोगों में संस्था के जिला अध्यक्ष अंकित गौतम के तत्वाधान मे भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को शहीदी दिवस के रूप मनाया, इस अवसर पर जिला सचिव विजय जय हिन्द, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के ज़िला सचिव मुकेश प्रजापति, रोहित,दीपक गोत्तम, अक्षय, तरूण आदि लोग मौजूद रहे।