फोटोग्राफर से हुई लूट का खुलासा ,तीन बदमाश गिरफ्तार नगदी व कैमरा लूटा बरामद
हापुड़।
थाना सिम्भावली क्षेत्र में मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा से शादी में आए फोटोग्राफर से बदमाशों ने मारपीट कर नकदी और कैमरा लूटकाड़ का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों का खुलासा करते हुए लूट का माल बरामद किया।
सिम्भावली के गांव सिखेड़ा निवासी विनोद कुमार 6 मार्च को सतगुरू फार्म हाउस कुचेसर रोड चौपला से शादी समारोह में फोटोग्राफी कर वापस अपने घर आ रहा था। रास्ते में खुडलिया बाइपास पर बदमाशों ने विनोद क को रोक कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के दौरान आरोपियों ने उसका कैमरा और नकदी लूटकर फरार हो गए थे।
सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि मामलें में सिम्भावली पुलिस ने फोटोग्राफर से लूट का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों सिम्भावली निवासी हेमराज पंवार, कुलविंदर गूजर व वसीम को नवादा नहर पुल के पास गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लूटा गया कैमरा, नकदी, फोटोग्राफी करने के अन्य उपकरण एवं चाकू बरामद किया ।