बिहार से श्रद्धालुओं को लेकर हरिद्वार जा रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर,18 श्रद्धालु घायल,पांच को किया मेरठ रैफर
बिहार से श्रद्धालुओं को लेकर हरिद्वार जा रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर,18 श्रद्धालु घायल,पांच को किया मेरठ रैफर
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र में बिहार से
श्रद्धालुओं को लेकर हरिद्वार जा रही बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे 18 श्रद्धालु घायल हो गए। जबकि पांच श्रद्धालुओं को मेरठ रैफर किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर घायल श्रद्धालुओं को बस से निकाल अस्पताल पहुंचाया और बाकी श्रद्धालुओं के आराम की व्यवस्था की।
जानकारी के अनुसार थाना हाफ़िजपुर क्षेत्र में सोमवार तड़के बिहार से हरिद्वार जा रही एक टूरिस्ट बस को गांव अकड़ोली के निकट एक ट्रक से टक्कर मार दी। जिससे बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलने पर हाफिजपुर पुलिस थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला। थाना प्रभारी ने घायलों को एंबुलेंस और अपने वाहन से अस्पताल
भिजवाया। हादसे में 18 लोग घायल हो गए। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं। बस में साइड से ट्रक ने टक्कर मारी।