एलपीजी गैस की पाइपलाइन ड़ालते समय टूट रही है पेयजल की लाइनें ,पानी की सप्लाई बाधित, लोगों में आक्रोश
एलपीजी गैस की पाइपलाइन ड़ालते समय टूट रही है पेयजल की लाइनें ,पानी की सप्लाई बाधित, लोगों में आक्रोश
हापुड़
हापुड़। नगर में एलपीजी गैस की पाइपलाइन डालते समय अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल लाईनें टूट रही है । मेरठ रोड़ पर पेयजल लाइन टूटने से भारी की भारी किल्लत हो गई। नाराज़ लोगों ने प्रदर्शन कर हंगामा किया।
कालोनी निवासी पवन शर्मा, गुड्डू शर्मा,संदीप शर्मा ने बताया कि लोगों ने खाली बाल्टियां उठा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। इस कालोनी में 10 हजार आबादी के लिए पानी की आपूर्ति बाधित हुई। कालोनी के लोगों ने नगर पालिका के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके घर में पानी की सप्लाई हुए दो दिन बीत गए, लेकिन सप्लाई शुरू ही नहीं हो पाई। आवास विकास संजय विहार में पिछले कई दिनों में एक कंपनी द्वारा एलपीजी गैस की पाइपलाइन डाली जा र रही है पाइपलाइन अब कॉलोनी के टैगोर स्कूल के बराबर में डाली जा रही है और वहाँ पर पानी की पाइप लाइन फट गई वही बराबर में पूरे प्लॉट में पानी भर गया और कॉलोनी में कुछ घरों में समरसेविल लगा हुआ है वहाँ जाकर खाने पीने के लिए पानी ला रहे है और दो दिन बीत जाने के बाद भी नगर पालिका के अधिकारी और अध्यक्ष का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है पानी का टैंकर भिजवा दे ।कॉलोनी वासियों को कुछ राहत मिलेगी नगर पालिका के खिलाफ पब्लिक में आक्रोश है