ट्रांसफार्मर लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने बाईक में मारी टक्कर, बाईकसवार मां की मौत,बेटा घायल
ट्रांसफार्मर लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने बाईक में मारी टक्कर, बाईकसवार मां की मौत,बेटा घायल
हापुड़
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के मोदी नगर रोड़ पर ट्रांसफार्मर लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बाईकसवार मां की मौत हो गई, जबकिबेटा घायल हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोदीनगर रोड़ पर बुधवार को
आदर्श नगर कालोनी निवासी माया देवी अपने पुत्र प्रिंस के साथ बाइक पर सवार होकर गांव सरावा स्थित अपने खेतों पर जा रही थी। जैसे ही वह केशव नगर पुलिस चौकी के पास पहुंची तो ट्रैक्टर ट्राली से बाइक की भिड़त हो गई। इस हादसे में ही माया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल ले गए, जहां महिला को मृतक घोषित कर दिया।
महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच टैक्टर ट्राली को जब्त कर जांच शुरू कर दी।