हल्द्वानी घटना को लेकर जनपद में रहा अलर्ट,निकाला फ्लैग मार्च, उत्तराखंड सीएम को अंतर्राष्टï्रीय हिन्दू परिषद,राष्टï्रीय बजरंग दल ने भेजा ज्ञापन
हल्द्वानी घटना को लेकर जनपद में रहा अलर्ट,निकाला फ्लैग मार्च, उत्तराखंड सीएम को अंतर्राष्टï्रीय हिन्दू परिषद,राष्टï्रीय बजरंग दल ने भेजा ज्ञापन
हापुड़।
उत्तराखंड के जनपद हल्द्वानी की घटना के मद्देनजर जनपद में
अलर्ट रहा। अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।
अंतर्राष्टï्रीय हिन्दू परिषद,राष्टï्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री
पंकज गिरि ने हल्द्वानी घटना के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की
मांग करते हुए उत्तराखंड मुख्यमंत्री के नाम एडीएम संदीप कुमार को ज्ञापन
सौंपा।
आपको बता दें,कि उत्तराखंड की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी में
एक विशेष समुदाय द्वारा भयंकर घटना को अंजाम दिया गया। जिसके मद्देनजर
शुक्रवार को जनपद हापुड़ में भी अलर्ट रहा।
शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने पैरा मिल्ट्रीफोर्स व
पुलिस बल के साथ बुलन्दशहर रोड सहित मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में फ्लैग
मार्च निकाला।
वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्टï्रीय हिन्दू परिषद,राष्टï्रीय बजरंग दल
द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि जनपद
हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने और कानून का पालन कराने गयी उत्तराखंड
पुलिस पर गोलियां चलाई गयी,जिसमें सेना के जवान व पुलिसकर्मी घायल हुए
है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हल्द्वानी घटना को अंजाम देने वाले व
पुलिस बल पर हमला करने के आरोपियों पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर,उनकी
सम्पत्ति जप्त कर उनके घरों पर बुलडोजर चलाने के साथ-साथ उनकी नागरिकता
भी खत्म की जाये।