fbpx
ATMS College of Education Menmoms
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

बोर्ड परीक्षार्थी मैमोरी बढ़ाने को कर रहे देशी दवाईयों का सेवन, दवाईओं को सेवन करने पर पूर्व चिकित्सक की सलाह जरूर लें:वैद्य वरुण,करुण

बोर्ड परीक्षार्थी मैमोरी बढ़ाने को कर रहे देशी दवाईयों का सेवन,
दवाईओं को सेवन करने पर पूर्व चिकित्सक की सलाह जरूर लें:वैद्य वरुण,करुण

हापुड़

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा
आगामी 22 फरवरी से शुरू होने जा रही है। परीक्षा की तिथि निकट आते देख
परीक्षार्थी परीक्षा सफलता पाने के लिए दिन रात तैयारी करने में जुट गये
है। तो कुछ स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए देशी दवाईयों का भी सेवन कर रहे
है।
आपको बता दें कि आगामी 22 फरवरी 2024 से उत्तर प्रदेश
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने जा
रही है। अब जैसे जैसे बोर्ड परीक्षाएं निकट आती जा रही है,वैसे वैसे ही
परीक्षार्थी दिन रात तैयारी करने में जुट गये है। जिससे वह बोर्ड परीक्षा
में प्रथम श्रेणी में सफल हो सके। लेकिन कुछ छात्र छात्राएं परीक्षा में
सफलता पाने हेतु अपनी स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए देशी दवाओं का सेवन कर
रहे है। जिसे देख कुछ कंपनियों ने याददाश्त बढ़ाएं परीक्षा में सफलता
पाएं यह नारा देकर इन दिनों अपने प्रोडेक्ट्स बेचने के लिए छात्र
छात्राओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। जिससे इन दवाओं की बिक्री में भी
धीरे-धीरे उछाल आने लगा है।
बोर्ड परीक्षा के नजदीक आने पर अपनी समरण शक्ति बढ़ाने के लिए देशी
दवाईयों में च्वयनप्राश,स्वर्ण मधु,स्वर्ण सिंदूर,मेघा सागर सहित अन्य
दवाओं का छात्र छात्राएं सेवन कर रहे है। इन दवाओं के सेवन करने से
मैमोरी में इजाफा भी होता है।
उत्तर भारत के प्रसिद्घ वैद्य वरुण शर्मा व करुण शर्मा का कहना है
कि बोर्ड परीक्षा में दिनों में उक्त देशी दवाओं की बिक्री में इजाफा तो
होता ही है। इन दवाईयों का सेवन करने से मैमोरी भी बढ़ जाती है। लेकिन
परीक्षा में सफलता पाने के लिए दवाईयों के साथ साथ अपनी बौद्घिक क्षमता
पर भरोसा रखना चाहिए। ज्यादा दवाओं का सेवन करने से मानसिक संतुलन भी
बिगड़ सकता है। दवाइयों का सेवन करने से पूर्व चिकित्सक की सलाह जरूर
लें।
यूपी व सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने वाले मयंक
सैनी,ज्योति बंसल,निधि,अमन बंसल व शिवानी सैनी ने बताया कि परीक्षा में
सफलता पाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत करने के साथ स्मरण शक्ति तेज करने
के लिए देशी दवाई व च्वयनप्राश का सेवन भी किया था। दवाईयों का सेवन करने
से उनकी स्मरण शक्ति में भी बढ़ोत्तरी हुई थी।

jmc
jmc

Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page