News
दूधिया से बदमाशों ने मारपीट कर नगदी व मोबाइल लूटा
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक दूधिया ने बाईकसवार बदमाशों पर मारपीट कर लूटपाट का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी है।
सिंभावली क्षेत्र के गांव टोडरपुर का साजिद सिंभावली के बाजार में दूध बेचने के बाद घर को वापस लौट रहा था। जैसे ही गांव के बाहर रेलवे क्रॉसिंग को पार आगे बढ़ा तो बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने गन पॉइंट पर लेते हुए गोली मारने की धमकी देकर उसकी साइकिल को रुकवा लिया। साइकिल रुकते ही एक बदमाश ने तंमचे के बल पर नगदी व मोबाइल लूट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।