ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर भाकियू संघर्ष ने परिवहन मंत्री को सौंपा ज्ञापन
ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर भाकियू संघर्ष ने परिवहन मंत्री को सौंपा ज्ञापन
हापुड़
हापुड़। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदेश अध्यक्ष इरकान चौधरी ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री माननीय दयाशंकर से लखनऊ सचिवालय में जाकर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
परिवहन मंत्री को बताया कि जनपद हापुड़ और आसपास के जनपदो में ओवर लोड वाहन लगातार सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिस कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है और निर्दोष लोगों की जान चली जाती है।कई बार परिवहन विभाग को चेताने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती
जिस कारण इस तरह के वाहन बेरोकटोक लगातार चलते हैं
कई जगह टेंपो को भी ओवरलोड चलाया जा रहा है जिसमें 10-10 सवारी भरकर नाबालिग चला रहे हैं
इनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।