श्री वृंदावन धाम में हापुड़ वासियों ने फहराया तिरंगा, देशभक्ति के भजनों पर जमकर झूमें
हापुड़। श्री रमण बिहारी सेवा समिति हापुड़ के तत्वावधान में समिति सदस्यों ने श्री वृंदावन धाम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमें।
समिति के पदाधिकारी नीटू भसीन ने बताया कि श्री रमण बिहारी सेवा समिति हापुड़
द्वारा मासिक बृज यात्रा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भजन गायक राकेश कपूर व श्रीमती सोनिया कपूर द्वारा सवेरे घने कोहरे में श्री वृंदावन धाम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया ,जहां देश के भगती गीत व भजनों का कार्य कर्म रखा गया समिति के कार्य करता है। नीटू भसीन जी ने बताया यह कार्यक्रम लगभग 6 वर्ष से 26 जनवरी का राष्ट्रीय ध्वज श्री वृंदावन धाम व 15 अगस्त का राष्ट्रीय ध्वज श्री बरसाना धाम में संतो व गुसाइयो द्वारा फहराया जाता है उनो ने बताया समिति में हमारे साथ श्री प्रदीप बहल श्री राजन चुग जी श्री कृष्ण गोपाल तनेजा व श्री महिपाल जी है जो पूरा समिति को समय देकर शोभा बढ़ाते है देश भगती गीत सीमा गर्ग जी श्रीमती नीता जी व विपिन त्यागी बोल करके भगतों की आँखे भराई
नीटू भसीन जी ने बताया यह कार्यक्रम लगभग 6 वर्ष से 26 जनवरी का राष्ट्रीय ध्वज श्री वृंदावन धाम व 15 अगस्त का राष्ट्रीय ध्वज श्री बरसाना धाम में संतो व गुसाइयो द्वारा फहराया जाता है उन्होंने ने बताया समिति में हमारे साथ प्रदीप बहल , कृष्ण गोपाल तनेजा व महिपाल है जो पूरा समिति को समय देकर शोभा बढ़ाते है देश भगती गीत सीमा गर्ग श्रीमती नीता व विपिन त्यागी बोल करके भगतों की आँखे भराई।