इस्राइल में निर्माण कार्य करनें हापुड़ जनपद से जायेगें 75 कारीगर,23 जनवरी को लखनऊ में होगा इंटरव्यू
इस्राइल में निर्माण कार्य करनें हापुड़ जनपद से जायेगें 75 कारीगर,23 जनवरी को लखनऊ में होगा इंटरव्यू
हापुड़
हापुड़। जनपद के कारीगर
इस्राइल में निर्माण कार्य करनें के लिए जायेंगे। जिसके चलते जनपद से चयनित 75 कारीगर का 23 जनवरी को लखनऊ में इंटरव्यू होगा । गढ़ रोड सीएचसी में ऐसे निर्माण श्रमिकों का मेडिकल हुआ।
जानकारी के अनुसार इस्राइल में देशभर से हजारों श्रमिक इस्राइल जाएंगे। इसी क्रम में हापुड़ से भी श्रमिकों का चयन किया गया है।
श्रमिकों में राज मिस्त्री, सेटरिंग व निर्माण के अन्य काम जानने वाले शामिल हैं। 23 जनवरी को लखनऊ में साक्षात्कार होगा, जिसमें ये श्रमिक भाग लेंगे। शुक्रवार को गढ़ रोड सीएचसी में इन श्रमिकों का मेडिकल चैकअप किया गया। विदेश में रोजगार पाने से श्रमिकों के चेहरे खिले थे।