परिजनों की डांट से क्षुब्ध किशोर 2.50 लाख रुपए के साथ गाजियाबाद स्टेशन से हुआ बरामद
परिजनों की डांट से क्षुब्ध किशोर 2.50 लाख रुपए के साथ गाजियाबाद स्टेशन से हुआ बरामद
हापुड़
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र के एक व्यक्ति का बेटा परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर में रखें ढ़ाई लाख रुपए लेकर घर से चला गया। जीआरपी पुलिस ने गाजियाबाद स्टेशन से किशोर को रकम सहित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
जीआरपी निरीक्षक अनुज मलिक ने बताया कि प्रयागराज के लालापुर, परतापुर निवासी व्यक्ति हापुड़ के धौलाना स्थित खिचरा में रहते हैं। पिता ने जीआरपी को बताया कि उन्होंने मकान बनवाने के लिए ढाई लाख रुपये का लोन लिया था। डांटने पर बेटा रकम को निकाल लाया और स्टेशन पर पहुंच गया। कड़ाके की सर्दी में जीआरपी कर्मियों ने उसे स्टेशन पर घूमते देखा तो पूछताछ की। तलाशी लेने पर उससे रकम बरामद हुई। इसके बाद जीआरपी ने उसके परिवार से संपर्क किया और परिजनों के आनें पर युवक को सौंप दिया।