2024 में साप्ताहिक बंदी में दुकानें खोलनें पर क्रम विभाग ने भेजा 50 दुकानदारों को नोटिस,मचा हड़कंप
2024 में साप्ताहिक बंदी में दुकानें खोलनें पर क्रम विभाग ने भेजा 50 दुकानदारों को नोटिस,मचा हड़कंप
हापुड़
हापुड़। धौलाना तहसील के पिलखुवा क्षेत्र में डीएम के साप्ताहिक बंदी के आदेश के बावजूद भी दुकानें खोलनें वालें 50 दुकानदारों को श्रम विभाग ने नोटिस भेजा है। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने जनपद में साप्ताहिक बंदी के आदेश के बाद पिलखुवा में सोमवार को साप्ताहिक बंदी रहती है। लेकिन इसके बावजूद भी नगर स्थित अधिकांश दुकानें एवं प्रतिष्ठान खुले रहते हैं। सोमवार को श्रम निरीक्षक उषा वर्मा पिलखुवा पहुंच गई। नगर के गांधी बाजार, उमराव सिंह मार्केट, बजाजा बाजार, जवाहर बाजार, रेलवे रोड़ की अधिकांश दुकानें खुली मिलीं।
अधिकारियों ने खुली दुकानों का वीडियो बनाना शुरू किया तो व्यापारियों ने दुकानें व प्रतिष्ठान बंद कर दिए। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय बंसल अकेला ने श्रम निरीक्षक से दुकानदारों को
चेतावनी देकर छोड़ने का आग्रह किया।
श्रम निरीक्षक ने बताया कि काफी दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है। लेकिन 50 से जुर्माना वसूला जाएगा।