प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित प्रभावित किसानों ने की प्राधिकरण उपाध्यक्ष से मुलाकात,सौंपा ज्ञापन
हापुड़। दिल्ली रोड आनंद विहार में तीन गांव के किसानों की चमरी, सबली, अच्छेजा की भूमि 2008 में अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की मांग के निस्तारण को लेकर किसानों ने प्राधिकरण उपाध्यक्ष से मिलकर ज्ञापन सौपा।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष डाक्टर नितिन गौड़ को सौंपें ज्ञापन में कहा गया कि आनंद विहार योजना के लिए प्राधिकरण द्वारा दिल्ली रोड के किसानों की भूमि को किसानों के प्रभाव में लिए बिना जोत की भूमि भवनों तथा व्यापारियों के भवनों के साथ ही अधिग्रहण लिया गया जिससे किसान सहमत नहीं है इस विरोध को तत्कालीन आयुक्त सुरेन्द्र सिंह ने गंभीरता से लिया और किसानों को सुना तथा निस्तारण के लिए एक कमेटी का गठन किया जिसमें दो किसान भाकियू अराजनैतिक जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर तथा जिला महामंत्री संजय चौधरी प्रतिनिधि रखे गए बैठक तो कमेटी की बुलाई परंतु किसानों के हित और मन्शा के अनुरूप निस्तारण पर काम नहीं हुआ है।
उन्होंने वीसी से निस्तारण की मांग की। इस, मौकें पर राधेलाल त्यागी कटार सिंह, राजेंद्र गुर्जर, मोनू त्यागी, राजबीर भाटी , अमित नागर आदि मौजूद थे।