फ़र्जी पशु चिकित्सक बन किया
अलेक्स डॉगी का इलाज,हुई मौत , एफआईआर दर्ज
हापुड़ (अंमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक डॉगी मालिक ने एक फर्जी पशु चिकित्सक पर अपने बीमार डॉगी का गलत इलाज करने व उसकी मौत का जिम्मेदार बताते हुए थानें में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के रमपुरा निवासी आकाश सैनी का अलेक्स डॉगी बीमार होनें पर वह क्षेत्र में ही कार्यरत एक पशु चिकित्सक के पास ले गया।
पीड़ित डॉगी मालिक ने आरोप लगाया कि उक्त डाक्टर ने उसके डांगी का गलत तरीके से इलाज किया और प्रयोग की गई सीरिज से इंजेक्शन लगा दिया,जिस कारण उसके डांगी की मौत हो गई।
पीडित ने बताया कि मामलें की जब जांच की गई,तो वह हापुड़ निवासी राजकुमार जो गाजियाबाद के पशु चिकित्सालय में सफाई कर्मचारी निकला,जो फर्जी डाक्टर बनकर बीमार पशुओं का इलाज करता हैं।
पीड़ित ने फर्जी चिकित्सक पर कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल व थानें में तहरीर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।