प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने किया निर्माणाधीन व्यवसायिक कॉम्पलेक्स ‘ग्रीन आर्केड का निरीक्षण,जताई नाराजगी
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने किया निर्माणाधीन व्यवसायिक कॉम्पलेक्स ‘ग्रीन आर्केड का निरीक्षण,जताई नाराजगी
हापुड़
हापुड़। एचपीडीए के उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ ने निर्माणाधीन व्यवसायिक कॉम्पलेक्स ‘ग्रीन आर्केड का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य को लेकर नाराजगी जताई ।
सोमवार को प्राधिकरण उपाध्यक्ष डाक्टर नितिन गौड़ ने सचिव प्रदीप कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ आनन्द विहार योजना में विकास भवन के निकट निर्माणाधीन व्यवसायिक कॉम्पलेक्स ‘ग्रीन आर्केड का निरीक्षण किया गया तथा निर्माण कार्य की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिये गये कि निर्माण कार्य की प्रगति बढाई जाये तथा मानकों एवं विशिष्टियों के अनुरूप त्वरित गति से कार्य को पूर्ण कराया जाये। साथ ही समय-समय पर थर्ड पार्टी से सेम्पल टेस्टिंग भी कराई जाये।
निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सचिव, प्रभारी अधीक्षण अभियंता एवं संबंधित अवर अभियंता मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा बनवाये जा रहे तीन मंजिले व्यवसायिक कॉम्पलेक्स ‘ग्रीन आर्केड’ में 60 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है, जिस हेतु आधुनिक सुविधायों से युक्त कॉप्लेक्स विकसित किये जाने का भी प्रस्ताव है। इस कॉम्पलेक्स में आधे से अधिक दुकानें प्राधिकरण द्वारा पूर्व में ही विकय की जा चुकी है। अवशेष बची दुकानों को आगामी ई-नीलामी में विकय किया जाये।