बोर्ड द्वारा निर्धारित केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा
बोर्ड द्वारा निर्धारित केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में
होगी परीक्षा
हापुड़।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2024 की प्रयोगात्मक परीक्षा
का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। जिसके अनुसार मेरठ मंडल में
प्रयोगात्मक परीक्षा फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में बोर्ड द्वारा
निर्धारित केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न कराई
जायेगी। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी तैयारी करने
में जुटे गये है। साथ ही विषय विशेषज्ञों से सलाह भी ले रहे है।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड द्वारा वर्ष 2024 की
प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए घोषित किये गये कार्यक्रम के तहत द्वितीय चरण
में मेरठ मंडल में फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी। जिसके लिए
छात्र छात्राएं प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी में जुट गये है।
जनपद के गांव नली हुसैनपुर में संचालित आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य
व विज्ञान संचारक उपकार दत्त शर्मा को जिले में विज्ञान विषय विशेषज्ञ
शिक्षक के रूप में जाना जाता है,उन्होंने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा
की तैयारी हेतु परीक्षार्थियों को विषय विशेष से सम्बंधित सभी प्रयोगों
को परीक्षा से पूर्व दोहरा लें। किसी भी संदेह होने पर अपने विषय अध्यापक
की मद्द अवश्य लें।
उन्होंने कहा कि प्रयोग से सम्बंधित सभी पहलुओं पर मौखिक प्रश्न
तैयार करें। प्रयोग करते समय सही रीडिंग ही भरें। कदापि अनुमान से रीडिंग
न भरे। गणना करते समय सभी स्टेप लिखे,प्रयोग से सम्बंधित यूनिट अवश्य
बनायें। प्रयोगात्मक पुस्तिका पर चित्र अवश्य बनायें,आवश्यक होने पर
पैमाना जरूर लिखें।
एसएसवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने बताया
कि प्रयोग करते समय यंत्रों का सावधानी पूर्वक प्रयोग करें। परीक्षा
द्वारा मौखिक परीक्षा लिये जाते समय आत्मविश्वास से उत्तर दें। गलत उत्तर
देने के स्थान पर परीक्षक महोदय को बता दें,कि अमुक प्रश्न का उत्तर
उन्हें नहीं आता हैं। कभी भी अपने पड़ोसी विद्यार्थी के परीक्षण की नकल
नहीं करनी चाहिए। याद रखें परीक्षक अनुभवी व्यक्ति होते हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा
परिषद से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी
कैमरे की निगरानी में बोर्ड द्वारा निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित होगी।
प्रयोगात्मक परीक्षा फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में होगी। जिसके लिए
तैयारी कराई जा रही है। इसके अलावा एग्जामनर परीक्षा केन्द्र के बाहर से
अपनी सेल्फी लेकर परिषद कार्यालय को भी भेजेंगे।