खाद्य विभाग ने राजा जी सहित दो ढाबों से हल्दी पाउडर, पनीर ग्रेवी के नमूने भर भेजें जांच को
खाद्य विभाग ने राजा जी सहित दो ढाबों से हल्दी पाउडर, पनीर ग्रेवी के नमूने भर भेजें जांच को
हापुड़
हापुड़। खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग की टीम ने दो ढाबों पर छापा मारा। उन्होंने दोनों ढाबों से हल्दी पाउडर, पनीर ग्रेवी आदि के कुल पांच नमूने संग्रहित कर जांच के लिए राजकीय लैब भेजे जा रहे है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। टीम ने एनएच-09- फतहपुर स्थित राजा जी ढाला पर छापा मारा। यहां से टीम ने हल्दी पाउडर, पनीर ग्रेवी, अरहर की दाल का एक- एक नमूना संग्रहित किया।
इसके बाद टीम ने गढ़मुक्तेश्वर स्थित हसीन भाई मुस्लिम होटल से हल्दी पाउटर और ग्रेवी का नमूना संग्रहित किया। सभी संग्रहित पांच नमूनों को जांच के लिए राजकीय लैब भेजा जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सभी नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।