बिना किसी उपकरण इस आसान एक्सरसाइज से पेट करें कम और बनाएं एब्स
बिना किसी उपकरण इस आसान एक्सरसाइज से पेट करें कम और बनाएं एब्स
लाइफस्टाइल
एक्सरसाइज करना शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है। एक्सरसाइज से सिर्फ वजन और मोटापा ही कम नहीं होता, बल्कि इससे ओवरऑल बॉडी फिट रहती है। रोजाना थोड़ी देर के वर्कआउट से इम्युनिटी को दुरुस्त रखा जा सकता है, जिससे छोटी से लेकर बड़ी और कई गंभीर बीमारियों का खतरा टल जाता है। हर एक उम्र में सेहतमंद बने रहने के लिए इससे बेहतरीन कोई ऑप्शन है ही नहीं, लेकिन फिटनेस की शुरुआत कभी भी भारी-भरकम एक्सरसाइज से न करें क्योंकि ये आप कुछ ही दिनों तक फॉलो कर पाएंगे।
तो आज हम आपको एक ऐसी एक्सरसाइज के बारे में बताने वाले हैं, जो एकदम आसान है और इसके इसके कई सारे फायदे होते हैं। इसका नाम है लेग लिफ्ट। इसमें आराम से लेटकर पैरों को उठाना होता है। रोजाना महज 15 से 20 बार इसके तीन सेट पूरे करें और फिर देखें कैसे आपके पेट की चर्बी तेजी से कम होने लगेगी। ये एक्सरसाइज वैसे एब्स बनाने वालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है। पेट के निचले हिस्से का फैट कम होता है। सबसे अच्छी बात कि इसे आप आसानी से घर में कर सकते हैं वो भी बिना किसी उपकरण की मदद से। आइए जानते हैं लेग लिफ्ट के फायदे।