राष्ट्रीय गणित दिवस पर आयोजित हुई गणित क्विज
राष्ट्रीय गणित दिवस पर आयोजित हुई गणित क्विज
हापुड़
हापुड़।सदर तहसील के ग्राम नलो हुसैनपुर स्थित बादर्श इष्टर कालिज में गाज महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जयन्ती के अवसर पर उनको सम्मान से याद किया गया । इस अवसर पर विद्यालय में गणित क्विज का आयोजन भी किए गया।
वित्ज से पूर्व महान गणितज्ञ के चिल पर भहा सुमन अर्पित करते हुए प्रधानाचार्य उपकार दत्त शर्मा ने अके गणित के सेब में योगदान को अतुलनीप बताया ।
प्रधानाचार्य ने कहा कि सीमित संसाधनो व अन्य विषमताओं के चलते भी रामाहुजन ने गणित के क्षेन में पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कि यह दिन वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति बने गणित के गहत्व और हमारे दैनिक जीवन में विभिन्न पहलुओ को गाकार देने में गणित की भूमिका पर विचार करने का अवसर भी प्रदान करता है! गणित के प्रयोग से जीवन सरल व सुमग बनता है। इस अवसर पर विधार्थियों हेतु गणित पर आधारित क्विज का आयोजन भी किया गया। बीजगणित, अंकगणित, ज्यामिति, क्षेत्ल गिति पर आधारित प्रस पूछे गये । सही उत्तर देने वाले विधात्रिगो को आने इस्पाट पुरस्कार भी दिये गये। वीर बाल दिवस भी मनाया गया व भाषण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक बलराम सिंह रहे। उन्होंने गणित के पहलुओं की जानकारी भी दी। सहायक सतीश कुमार रहे। सीनम ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। सुनिल हुआर, गगरीना मिह, बेदमित, पकंज, बिजेन्द्र, प्रदीप, विनोद, सुनील सेठी आधि उपस्थित रहे।