राजकीय स्कूल के निर्माण कार्य को पूर्ण कर ाने की मांग की
हापुड़। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने ग्राम हुमायूंपुर में स्कूल के अधूरे निर्माण कार्य को लेकर रोष व्यक्त किया हैं। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा है कि 5 साल पहले ग्राम हुमायूंपुर में विशिष्ट लड़कियों के पढ़ने के लिए एक राजकीय स्कूल का निर्माण कार्य उनके द्वारा शुरू कराया गया था,उस समय स्कूल के निर्माण में पिलर,दीवारें,लेंटर इत्यादि उनके कार्यकाल में खड़े कर दिए गए थे। लेकिन दूसरी सरकार के आने के बाद फंड नही मिल पाने के कारण राजकीय स्कूल का बाकी निर्माण कार्य पूर्ण नही हो सका। राजकीय स्कूल के निर्माण कार्य के लिए सरकार से जो धन आबंटित किया जाना था,वह धन सरकार से आबंटित नहीं हो सका।
. पूर्व विधायक गजराज सिंह ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा हैं कि एक तरफ तो सरकार *"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ"* का नारा देती हैं तो वही आज सरकार की भेदभावपूर्ण नीति के चलते गांव की विशिष्ट लड़कियां स्कूलों में पढ़ने के लिए शिक्षा से वंचित हैं। जो कि हमारी बेटियों के लिए बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं।गजराज सिंह ने कहा हैं कि ग्राम महमूदपुर,शामी,झंडा,भटैल इत्यादि गांवों की लड़कियां ग्राम हुमायूंपुर में बने अधूरे स्कूल में पढ़ने व शिक्षा ग्रहण करने से आज भी वंचित हैं। गजराज सिंह ने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द ग्राम हुमायूंपुर में राजकीय स्कूल के निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की हैं।
3 Comments