एचपीडीए का चला बुलडोजर, अवैध प्लाटिंग ध्वस्त,अवैध निर्माण सील
हापुड़-
शुक्रवार को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने भारी पुलिस
बल की मौजूदगी में हापुड़ विकास क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा
रही तीन कालोनियों में बुलडोजर से प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया। साथ ही
एक अवैध निर्माण को सील किया गया। प्राधिकरण की इस कार्यवाही से अवैध
निर्माणकत्र्ताओं व कालोनाइजरों में हडक़ंप मच गया है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव,सक्षम अधिकारी प्रदीप
कुमार सिंह ने बताया कि
ग्राम दोयमी धनौरा रोड पर नकुल त्यागी,प्रमोद त्यागी द्वारा 4000 वर्ग
मीटर,किठौरा रोड नया बाईपास पर जावेद,अहमद,साजिद द्वारा 5000 वर्ग मीटर व
भूषण व सोनवीर द्वारा ग्राम धनौरा बाईपास फ्लाई ओवर से आगे 11000 वर्ग
मीटर में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों में बुलडोजर से
प्लाटिंग को ध्वस्त कराया। इसके अलावा थाना देहात लोधी मार्ग पर ईश्वर
सिंह द्वारा 215 वर्ग मीटर में अवैध रूप से निर्मित कमरे को सील किया
गया।
उन्होंने अवैध निर्माणकर्ताओं व कालोनाइजरों से दो टूक कहा कि
अवैध निर्माण व प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध निर्माणों को
तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर,ही निर्माण करे,अन्यथा
कार्रवाई होगी। प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी अवैध प्लाटिंग,कालोनी व
निर्माणों को चिन्हित करने में जुटे है। जिसके बाद उन पर सीलिंग व
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता,अवर अभियंता राकेश
सिंह तोमर व प्राधिकरण का सचल दस्ता मौजूद रहा।