युवक पर उसे होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेज
युवक पर उसे होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेज
हापुड़
जिला मेरठ की एक युवती ने नगर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक पर उसे होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पुलिस जांच के लिए रेलवे रोड स्थित एक होटल में पहुंची। युवती से हुई प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। उधर, मामला हनी ट्रेप के होने का अंदेशा भी जताया जा रहा है।
मेरठ निवासी युवती ने सोमवार शाम कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि नगर के एक मोहल्ले के युवक से उसकी जान पहचान थी। युवक ने उसे धोखे से हापुड़ बुलाया। इसके बाद वह उसे रेलवे रोड स्थित एक होटल में ले गया
जहां युवक ने उसे साथ दुष्कर्म किया है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस होटल पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। जिसमें युवती एक युवक के साथ होटल में जाती व बाहर निकलती दिख रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में युवती बार-बार अपने बयान बदल रही है। अभी जांच जारी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।