दो कारों की टक्कर में गाजियाबाद पढ़ने जा रहे तीसरे घायल छात्र अभिषेक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में शनिवार को हाइवे पर गंगा-स्नान करनें जा रहे परिवार की एक कार का टायर फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर दूसरी कार से जा टकराईं। जिससे कार सवार
दो महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि तीसरे घायल अभिषेक की भी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पिलखुवा के ग्राम बझैड़ा कला निवासी सरोज (65)और रामकेकनी (70) की मौत हो गई,जबकि अमित और नीरज घायल हो गए थे । पुलिस ने शवों को पीएम को भेज घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
उधर गढ़ से आ रही वर्ना गाड़ी में सवार गढ़ के तारगली निवासी सब रजिस्टार अमित कुमार का पुत्र अभिषेक वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया कि अमित गाजियाबाद में रहकर पढ़ाई कर रहा था और आज वह गढ़ अपने घर से गाजियाबाद वापस जा रहा था।
सरकारी अस्पताल में घंटों घायलों को नहीं मिला इलाज
दुर्घटना के बाद हापुड़ के सरकारी अस्पताल में लाए घायलों को घंटों तक इलाज नहीं मिल सका,जिस कारण परिजनों ने उन्हें मेरठ, पिलखुवा के प्राईवेट अस्पतालों में भर्ती करवाया।