एड्स जैसी बीमारी से बचाव और रोकथाम के लिए जागरूक होना बेहद जरूरी है – आयुष सिंहल
एड्स जैसी बीमारी से बचाव और रोकथाम के लिए जागरूक होना बेहद जरूरी है – आयुष सिंहल
हापुड़
हापुड़। जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को एड्स से संबंधित जानकारी देते हुए जागरूक कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक आयुष सिंहल, सचिव रोहन सिंहल, डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ.सुभाष गौतम ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रोग्राम कॉओर्डिनेटर धनंजय तोमर ने कहा कि एड्स जैसी बीमारी से बचाव और रोकथाम के लिए जागरूक होना बेहद जरूरी है।
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर धनञ्जय तोमर ने अपने व्याख्यान में वर्ल्ड एड्स डे सेलिब्रेट करने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओ को विषय वस्तु “लेट कम्युनिटीज लीड” पर गहनता से जानकारी दी और एड्स से बचाव और उसकी रोकथाम के लिए, लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है । छात्र अमान ने बताया की वर्ल्ड एड्स डे 01 दिसंबर, 1988 को मनाया गया था। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के 2022 के डाटा के अनुसार, दुनिया भर में लगभग 3.6 करोड़ लोग, एचआईवी पॉजिटिव हैं। छात्र व छात्रा ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। छात्र ऋतिक, विशाल, अभि, विजय और छात्रा सानिया, तानिया , खुशी,आकांक्षा, गार्गी, शबनम ने पोस्टर प्रेजेंटेशन के द्वारा सभी छात्र छात्राओ को तथा उपस्तिथ गणमान्य व्यक्तियो को नई नई जानकारी दी। इस दौरान उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया