स्पोर्ट्स डे का आयोजन, बच्चों ने किया मंकी बनाना रेस, म्यूजिकल चेयर, लेमन स्पून रेस,बैलून रेस दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग
स्पोर्ट्स डे का आयोजन, बच्चों ने किया मंकी बनाना रेस, म्यूजिकल चेयर, लेमन स्पून रेस,बैलून रेस दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग
हापुड़
हापुड़ ।श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल मेरठ रोड हापुड़ में स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के बच्चों ने अनेक प्रकार की दौड़ जैसे मंकी बनाना रेस, म्यूजिकल चेयर, लेमन स्पून रेस,बैलून रेस आदि दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर सुनील कांत अहलूवालिया प्रधानाचार्या विमला पाल ,प्रधानाचार्या पारुल शर्मा, मैनेजर स्टेट नरेश अग्रवाल का स्वागत ” स्वागत गीत द्वारा किया गया। दौड़ में प्रथम ,द्वितीय व तृतीया स्थान प्राप्त करने वाले को विद्यालय के डायरेक्टर सुनील कांत अहलूवालिया व प्रधानाचार्या विमला पाल द्वारा शुभाशीष दिए गए।वहीं दूसरी तरफ कक्षा 12th वाले छात्रों व शिक्षकों के बीच मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दोनों टीमों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया व अंत में शिक्षकों ने विजय प्राप्त की। शिक्षकों ने जीत हासिल कर अपने छात्रों को यह बताया कि इसी प्रकार मेहनत में लगन से हर तरह के क्षेत्र में प्रथम आ सकते हैं। विद्यालय के डायरेक्टर सुनील कांत आहलुवालिया ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी व कहा कि इस तरह के खेल प्रतियोगिता होते रहने चाहिए इन प्रतियोगिताओं से शारीरिक विकास ही नहीं मानसिक विकास भी होता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या विमला पाल ने बच्चों को यह संदेश दिया कि हारने पर उन्हें निराश नहीं होना चाहिए अपितु और निरंतर प्रयास करना चाहिए क्योंकि निरंतर प्रयास से ही हम समस्त क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं कार्यक्रम का अंत राष्ट्रीयगान द्वारा करके किया गया पूरा विद्यालय प्रांगण स्पोर्ट डे के आयोजन से ओत- प्रोत होता नजर आया