हापुड़ में बड़े पैमाने पर हो रही है ई-रिक्शा चार्जिग स्टेशन पर बिजली चोरी, बिजीलैंस टीम ने किया खुलासा,लगाया लाखों रूपए का जुर्माना
हापुड़ में बड़े पैमाने पर हो रही है ई-रिक्शा चार्जिग स्टेशन पर बिजली चोरी, बिजीलैंस टीम ने किया खुलासा,लगाया लाखों रूपए का जुर्माना
हापुड़
हापुड़।नगर में बिजली विभाग की बिजीलैंस टीम ने चौथी बार ई-रिक्शा चार्जिग स्टेशन पर बिजली चोरी कर चार्ज की जा रही ई-रिक्शा मामले का खुलासा करते हुए भारी जुर्माना लगाया हैं।
विजिलेंस के जेई वासु चौधरी ने बताया कि नगर के मोहल्ला मजीदपुरा में अकतरूल इस्लाम द्वारा एक गैराज में ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चलाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर उक्त गैराज में छापा मारा गया। इस दौरान बिजली मीटर कंरट एवं टोंगटेस्टर कंरट से भारी अंतर आने पर संदिग्ध माना गया। मीटर को तुरंत सील कर विद्युत परिक्षणशाला को भिजवाया गया। बुधवार को उपभोक्ता एवं विजिलेंस जेई के सामने एई मीटर ने मीटर में टैपर्ड डिक्लेयर
किया। उन्होंने बताया कि उक्त मीटर में टैपर्ड लगाकर चोरी की जा रही थी। टैंपर्ड लगाने से मीटर में 30 फीसदी बिजली और 70 फीसदी बिजली चोरी होती मिली थी। वासु चौधरी ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन पर करीब पांच किलोवाट की बिजली चोरी हो रही थी। इस लिहाज से चार्जिंग स्टेशन स्वामी पर करीब पांच लाख का जुर्माना और संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है