एटीएमएस कॉलेज में आयोजित स्वागत समारोह , निक्की, दिव्या, सृष्टि ने प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान किया प्राप्त
एटीएमएस कॉलेज में आयोजित स्वागत समारोह , निक्की, दिव्या, सृष्टि ने प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान किया प्राप्त
हापुड़
हापुड़।
एटीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रथम वर्ष के छात्राओं का स्वागत अभिनंदन किया।
संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल और सचिव रजत अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान कीं। कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती शिक्षा किसी की बपौती नहीं होती।
बीएड विभाग के प्राचार्य डॉक्टर सत्यवीर सिंह ने कहा कि कि छात्रों का भविष्य बनाना इस कॉलेज का परम उद्देश्य है। शिक्षा के प्रति समर्पण से सफलता प्राप्त होती है। रजिस्ट्रार आर प्रतीक शर्मा ने छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की जानकारी प्रदान की।
फार्मेसी के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने कहा कि आज छात्रों में उदासीनता का भाव बढ़ता जा रहा है वे पश्चात सभ्यता की नकल करना चाहते हैं।
उन्होंने स्वयं से बात करना छोड़ दिया है। उदासी से आशा टूटती जा रही है। डॉ संजय भारद्वाज नहीं नव प्रवेशित विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की जानकारी प्रदान की उन्होंने कहा की मेहनत करके ही छात्रों की प्रतिभा में निखार आता है। शिक्षा शास्त्र जीवन जीने की कला सिखाता है। पॉलिटेक्निक के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर विद्युत भद्रा ने कहा कि शिक्षक बनना सौभाग्य की बात है कॉलेज नियमित आने से विषय पर अधिकार प्राप्त होता है।छात्र अपने भाग्य के स्वयं निर्माता हैं बीएड द्वितीय वर्ष में निक्की दिव्या और सृष्टि ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षिका अमित शर्मा ने मंच का सफल संचालन किया। स्नेहा और कोमल ने सभी छात्राओं के तिलक चंदन किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एस के शर्मा रवि कुमार अमित कुमार रिंकू सैनी ने सहयोग प्रदान किया