बेखौफ माफिया कर रहे हैं अवैध खनन, कालोनी में रात के अंधेरे में हो रहा है बड़े पैमाने पर भराव
बेखौफ माफिया कर रहे हैं अवैध खनन, कालोनी में रात के अंधेरे में हो रहा है बड़े पैमाने पर भराव
हापुड़
हापुड़। प्रशासन के लाख दावों के बावजूद भी क्षेत्र में मिट्टी खनन का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया धरती का सीना छलनी कर कालोनी में भराव कर रहें हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद में अभी भी ऐसे खेत हैं जहां खनन हो रहा है और रात-दिन डंपर व ट्रैक्टर-ट्राली मिट्टी भरकर दौड़ रहे हैं। कई जगह खेत कई-कई फुट नीचे हो गये लेकिन राजस्व विभाग आंखे मूंदे बैठा है। इस बाबत लोग शिकायत भी कर चुके हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद में एक ताकतवर खनन ठेकेदार के डंपर रात दिन अवैध खनन कर भराव कर रहे हैं। परमीट तीन का होनें के बावजूद एक दर्जन डंपर भर भरकर अवैध रूप से भराव किया जा रहा है। गढ़ रोड़ स्थित नवज्योति कालोनी के पीछे आधी रात को खनन कर बड़े पैमाने पर भराव किया जा रहा है, परन्तु विभाग आंखें बंद कर बैठे है।
उधर डंपर व ट्रैक्टर-ट्राली में मिट्टी भरने का कोई मानक नहीं है। ओवरलोड वाहनों के दौड़ने से सड़क बनने के साथ टूटने लगी हैं। नहर पटरी की सड़क समेत अन्य संपर्क सड़के टूट गई है