ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर दुर्घटना से बचाव के लिए वाहनों में लगाए रिफ्लेक्टर टैप
ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर दुर्घटना से बचाव के लिए वाहनों में लगाए रिफ्लेक्टर टैप
हापुड़
यातायात माह के तहत बुधवार को जनपद में ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुएकिसान वाहनों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व ट्रकों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया।
जनपद में ट्रैफिक सीओ वरुण मिश्रा व ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित सिंह के नेतृत्व में
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किसान वाहनों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व ट्रकों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने जनपद के हाईवे पर बने डिवाइडरों पर रिफ्लेक्टर भी लगाएं ताकि रात के अंधेरे में कोई काल का ग्रास न बन सकें।
ट्रैफिक पुलिस ने हापुड़ ,गढ़ सहित अन्य स्थानों पर लोडिड व खाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियों तथा कार चालकों को रोका गया और उन्हें रिफ्लेक्टर लगवाने के लिए कहा