धूमधाम से मनाया गया बांके बिहारी का जन्मोत्सव ,भागवत न केवल धर्मग्रंथ है बल्कि साक्षात ईश्वर का स्वरुप है – डॉ. शैल बिहारी दास
धूमधाम से मनाया गया बांके बिहारी का जन्मोत्सव ,भागवत न केवल धर्मग्रंथ है बल्कि साक्षात ईश्वर का स्वरुप है – डॉ. शैल बिहारी दास
हापुड़
हापुड़। कथा व्यास डॉ. शैल बिहारी दास ने कहा कि भागवत न केवल धर्मग्रंथ है बल्कि साक्षात ईश्वर का स्वरुप है। इसके सुनने, पढ़ने व मनन करने से जीव का कल्याण होता है।
नगर के मोहल्ला जवाहर गंज मे चल रही आठ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया है। इस दौरान भजनों की धुन पर श्रद्धालु जमकर झूमते नजर आए।
वृंदावन पधारे कथा व्यास डॉ. शैल बिहारी दास ने कहा कि जब धरती पर पाप बढ़ने लगता है तो भगवान स्वयं किसी न किसी रूप में प्रकट होकर पापियों का विनाश करते हैं। कंस का अत्याचार बढ़ने पर श्रीकृष्ण ने जन्म लेकर लोगों को कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाई।
उन्होंनें कहा कि जहां भी भागवत कथा होती है वहां हर सात्विक लोगों को जाना चाहिए। क्योंकि यह मानव जीवन हमें बड़ी मुश्किलों से मिलता है, इसलिए इसे ज्याद से ज्यादा समय सदकार्य में लगाएं ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी भी सुशिक्षित और संस्कृति के प्रति सजग रहे।
कथा संयोजक करन सेठी ने बताया कि कथा का उद्देश्य सभी को धर्म के प्रति सजग करना व सनातन का प्रचार प्रसार करना है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने आर्य नगर, जवाहर गंज, रेलवे रोड, गढ़ रोड पर तुलसी विवाह शोभायात्रा भी निकाली, जिसमें भजनों की धुन पर श्रद्धालु झूमते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर डॉ. अनिल जैन, शुभम सेठी, अखिल अग्रवाल, देवेश शर्मा, बलराम सेठी, रविंद्र वरुण आदि मौजूद रहे