बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष को फर्जी पेपर दिखाकर ट्रक बेचनें के नाम पर 7.85 लाख रुपए की ठगी , एफआईआर दर्ज
बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष को फर्जी पेपर दिखाकर ट्रक बेचनें के नाम पर 7.85 लाख रुपए की ठगी , एफआईआर दर्ज
हापुड़
हापुड़। मेरठ के एक बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से जालसाजों ने हापुड़ के एक व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष से फर्जी कागजात दिखाकर ट्रक बेचने के नाम पर
पर 7.85 लाख रुपए की ठगी कर ली। कोर्ट के आदेश पर बैंक प्रबंधक सहित चार लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के ज्ञानलोक निवासी व एक व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विकास गोयल गोल्डी एनके ट्रान्सपोर्ट कंपनी के नाम से ट्रासपोर्ट कंपनी चलाते हैं। उनके एक परिचित बाबूगढ़ निवासी विनोद कौशिक ने राहुल कुमार प्रजापति निवासी शिवशक्ति नगर ब्रहमपुरी मेरठ से मिलवाया था। एक ट्रक खरीदने के नाम पर उन्होंने मोहसिन खां ने ट्रक का उससे सौदा किया था। जो बैंक में गिरवी रखा था।
दर्ज एफआईआर में कहा गया कि जब वे मेरठ बैंक मैनेजर अभिजीत मोहिते से मिलें,तो ट्रक के कागजात देखकर बैंक मैनेजर ने सही बताया था,जिस पर उन्होंने 7 लाख 85 हजार रुपये में खाते में जमा करा दी।
कागजात ना मिलनें पर शक होने पर आरटीओ बिजनौर – कार्यालय जाकर ट्रक के बारे में जानकारी की तो पता कि उसके द्वारा लिया गया ट्रक शुरु से ही ब्लैक लिस्ट है और उसका
कराया गया बीमा फर्जी है। आरोपियों से इस बारे में बात की गई तो आरोपियों व उनके साथ आये चार अज्ञात व्यक्तियों ने धमकी दी।
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है