News
प्रियंका गुप्ता ने पकड़ी अवैध शराब
हापुड़। आबकारी इंस्पेक्टर प्रियंका गुप्ता, इंस्पेक्टर गोपालजी श्रीवास्तव , गजरौला आबकारी इंस्पेक्टर रवि गुप्ता ने सयुक्त रूप से गढ़मुक्तेश्वर व गजरौला अमरोहा से लगे गाँव फरीदपुर ऐतमाली,लढीरा में दबिश की गई। व उसके बाद अपने अपराध निरोधक क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत अपने स्टाफ के साथ ग्राम चकलढीरा,गडावली में दबिश की दबिश के दौरान गाँव गडावली के झौपडो से आरोपी धर्मसिंह के खेत से 30 ली० अवैध कच्ची शराब बरामद व 150 किलों लहन मोके पर नष्ट कर एफआईआर दर्ज की।