BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh
हापुड़ पुलिस ने किए दस माह 734 तस्करों को गिरफ्तार कर 44 लाख रुपए के 549 रिवाल्वर व तंमचे बरामद
हापुड़ पुलिस ने किए दस माह 734 तस्करों को गिरफ्तार कर 44 लाख रुपए के 549 रिवाल्वर व तंमचे बरामद
हापुड़
हापुड़ जनपद में पुलिस ने अभियान चलाकर दस माह में
44 लाख रुपए के 549 रिवाल्वर व तंमचे बरामद किए।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा प्रचलित वर्ष 2023 में निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले एवं अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलने वाले कुल 734 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 16 लाख रुपए की 53 पिस्टल व 28 लाख रुपए के 496 तमंचें बरामद एवं 547 केस दर्ज किए