स्कूल जा रहे छात्र की स्कूटी को कार ने मारी टक्कर, फ्लाईओवर से सिर टकराकर हुई मौत
स्कूल जा रहे छात्र की स्कूटी को कार ने मारी टक्कर, फ्लाईओवर से सिर टकराकर हुई मौत
बुलंदशहर
नगर कोतवाली क्षेत्र में स्कूटी से स्कूल जा रहे छात्र को कार ने टक्कर मार दी। इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
छात्र की मौके पर ही मौत
नगर के दुर्गापुरम निवासी (16) यशवर्धन पुत्र कुलदीप घर से स्कूटी पर सवार होकर स्कूल के लिए निकला था। जब वह डीएवी फ्लाइओवर पर पहुंचा तो एक कार ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे यशवर्धन का सिर फ्लाइओवर से जा टकराया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपित चालक कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
नगर कोतवाली निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जल्द ही आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि अभी स्वजन ने तहरीर नहीं दी है।
यातायात माह में हेलमेट नहीं
नवंबर यानि यातायात माह के दौरान पुलिस चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और मुख्य सड़कों पर तैनात होकर वाहन चालकों के चालान और जुर्माने की कार्रवाई की जुटी है। छात्र यशवर्धन ने हेलमेट नहीं लगाया था और वह घर से स्कूल के लिए निकला था। नगर कोतवाली निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि यदि हेलमेट होता तो छात्र की जान बच सकती थी।