मेरठ मंडल में प्रथम स्थान पर बना वझीलपुर हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र मेरठ मंडल में चयनित पहला हेल्थ एंड वैलनेस
हापुड़ ।सेंटर जनपद हापुड़ के ग्राम वझीलपुर, ब्लॉक हापुड़ पर नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया पूरे मेरठ मंडल के अंदर पहला हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर है जिसका चयन नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड के निरीक्षण के लिए किया गया , निरीक्षण करने के लिए दो अलग-अलग राज्यों के टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया है निरीक्षण टीम मेंबर क्वालिटी इंश्योरेंस के श्री दिनेश गुर्जर राजस्थान से और डॉक्टर अबोली गोरे दिल्ली के जपायगो टीम के द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सभी रिकॉर्ड्स उसके फंक्शनैलिटी और अस्पताल की साफ सफाई तथा मरीज के द्वारा अस्पताल के स्टाफ और हॉस्पिटल का फीडबैक लिया गया साथ में अस्पताल के सभी मेंबर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राधेश्याम यादव तथा एनम भावना चौधरी और आशा संगिनी सुमन शर्मा तथा सभी आशाएं लक्ष्मी, कुसुम , रीना और सफाई कर्मचारी राजो से कई सवाल किए गए हॉस्पिटल के रिकॉर्ड चेक किया तथा अस्पताल के द्वारा क्या-क्या हेल्थ सर्विस मरीज को दी जा रही है इन सभी स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कागजों में और ऑनलाइन चेक किया गया , इस केंद्र के सभी क्वालिटी को बनाए रखने में जिले से सीएमओ डॉक्टर सुनील त्यागी और हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर डॉक्टर गरिमा चौधरी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर दिनेश खत्री, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सतीश कुमार, ब्लॉक कंट्रोल प्रोग्राम मैनेजर मोहित गोस्वामी उपस्थित रहे