प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण के बावजूद बिल्डर्स ने मिलीभगत कर बनाई पुन: बाउंड्री
प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण के बावजूद बिल्डर्स ने मिलीभगत कर बनाई पुन: बाउंड्री
हापुड़
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग की ध्वस्तीकरण के बावजूद अधिकारियों की मिलीभगत से प्लाटिंग में पुन: बुनियादी बाउंड्री बना ली,जिससे सरकार को राजस्व का भारी नुक्सान हो रहा है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के बुलन्दशहर रोड़ मोती कॉलोनी के पीछे हजारों वर्ग मीटर जमीन पर बिल्डर्स द्वारा अवैध प्लाटिंग की गई थी,जिसे एचपीडीए के अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया था।
बताया गया कि बिल्डर्स द्वारा प्राधिकरण के अधिकारियों से सेंटिंग होनें के बाद बिल्डर्स ने टूटी हुई बाउंड्री को पुनः बना दिया। जिससे सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुक़सान हो रहा हैं।
After reading your article, I was amazed. I know that you explain it very well. And I hope that other readers will also experience how I feel after reading your article. youubbe.me