जिओ ट्रैकिंग करने वाले विभागों को नोटिस जारी किया जाये:डीएम
जिओ ट्रैकिंग करने वाले विभागों को नोटिस जारी किया जाये:डीएम
हापुड़
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान में जिन विभागों
ने जिओ ट्रैकिंग कम की है,उन्हें स्पष्टीकरण जारी किया जाए और 31 अक्टूबर
2023 को सभी विभाग जीवितता प्रतिशत व वृक्षारोपण से संबंधित कार्य पूर्ण
कर लें।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला गंगा समिति जिला
पर्यावरण समिति व जिला वेटलैंड समिति की समीक्षा बैठक आयोजित को संबोधित
कर रही थी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन स्थानों पर
वृक्षारोपण का कार्य हुआ है,वहां प्रत्येक विभाग पौधों की सुरक्षा सिंचाई
एवं अनुरक्षण कार्यों को नियमित रूप से करें।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी
ने कहा की संबंधित अधिकारीगण कूड़ा निस्तारण हेतु सार्थक प्रयास करें।
बायोमेडिकल वेस्ट अच्छी तरह से समाप्त होना चाहिए। बैठक में पर्यावरण
संरक्षण एवं प्रदूषण की रोकथाम एवं जिले में कचरा के उठान से संबंधित
बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने पर्यावरण विभाग के अधिकारियों से गंगा तथा उसकी सहायक
नदियों को प्रदूषित करने वाले उद्योगों की सूची पर चर्चा करते
हुए,नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए एसटीपी और एटीपी
क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा करते हुए अधिसासी अधिकारी
गढ़मुक्तेश्वर,पिलखुवा और हापुड़ को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद के
अपशिष्ट पदार्थ के पृथक्करण प्लास्टिक प्रदूषण और ई वेस्ट मेनेंजमेंट पर
समुचित रूप कार्य करें।
गंगा समिति की बैठक करते हुए जिलाधिकारी प्रेरणा सिंह ने कहा कि
गंगा को स्वच्छ रखने के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम कराया जाए,आगामी
गढ़मुक्तेश्वर मेले में भी जन जागरूकता कार्यक्रम होने चाहिए। उन्होंने
अधिशासी अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर से कहा कि घाटों की नियमित रूप से सफाई
कराई जाए। जल निगम द्वारा बनाए गए एसटीपी निरीक्षण प्रदूषण नियंत्रण
बोर्ड के अधिकारी द्वारा किया जाए गंगा ग्रामों में अंत्येष्टि स्थलों की
साफ सफाई व पूर्ण उद्धार किया जाए प्रत्येक गंगा ग्रामों में से पांच
लोगों को चुने और उन्हें गंगा के स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता के कार्य
में लगाया जाए।
परियोजना अधिकारी डूडा,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,अपर मुख्य
चिकित्सा अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला विद्यालय
निरीक्षक,सहायक श्रमायुक्त सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।