जेई ने किया बिजली चोरी पकड़नें का दावा , उपभोक्ता पर लगाया केबिल तोड़ करंट लगानें की कोशिश व तलवार से काटनें की धमकी का आरोप
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/रिशु)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्लें में बिजली व मीटर की चैकिंग के दौरान एक उपभोक्ता पर मीटर के तार तोड़कर जेई को कंरट लगानें की कोशिश व तलवार से काट डालनें की धमकी देनें का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली रोड़ स्थित बिजलीघर में तैनात जेई अरूण कुमार बिजली के बकाया बिल व चैकिंग के लिए हापुड़ के मौहल्ला कोटला मेवतियान में टीम के साथ गए थे।
थानें में दी तहरीर में कहा गया कि चैकिंग के दौरान एक उपभोक्ता शरीफ का केबिल में कट लगा मिला,तो उन्होंने उपभोक्ता से बातचीत कर बिल दिखाने को कहा,जिस पर उपभोक्ता ने गाली गलौज करते हुए अपने घर के बिजली के मीटर के उखाड़ उन्हें कंरट लगानें व तलवार से काट डालनें की धमकी दी और मारपीट की कोशिश की।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी ।