व्यापार में लाभ कमाने के नाम पर युवती से 1.57 लाख रुपये ठगी का आरोप, एफआईआर दर्ज
व्यापार में लाभ कमाने के नाम पर युवती से 1.57 लाख रुपये ठगी का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक युवक पर युवती को लाभ कमाने के झांसे में लेकर 1.57 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा की मोहल्ला छीपीवाड़ा निवासी सुनंदा सहेरा ने बताया कि वह नोएडा स्थित एक कंपनी में नोकरी करती है। सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मुलाकात थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी निवासी आबिद से हुई। उसने अपने को प्रचार-प्रसार करने वाले फायर बर्न कंपनी का एजेंट बताते, लाखों रूपये प्रचार-प्रसार में कंपनी के माध्यम से कमाने की बात बताई। आरोप है कि आबिद ने युवती को बोनस के रूप में लाखों रूपये कमाने का झांसा देकर दो बार में 1.57 लाख रूपये कंपनी के खाता में जमा कराए। युवती को दो बार में कुछ रूपयों का लाभ भी हुआ। लेकिन 20 अगस्त को फायर बर्न एप का भुगतान करने का आपशन बंद हो गया, तक जाकर युवती को ठगी होने का पता चला।