लाखों रूपए खर्च करके लगवाई गई स्ट्रीट लाइट बंद,हो रही है दुर्घटना, उघमी ने की शिकायत
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के नेशनल हाईवें-9 पर लाखों रूपए खर्च करके एचपीडीए द्वारा लगवाई गई स्ट्रीट लाइट विभाग की लापरवाही के चलते शोपीस बनी हुई है। लाईट बंद होनें से आए दिन दुर्घटना हो रही है। एक उघमी ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए ठीक करवाने की मांग की हैं। नगर में नेशनल हाइवे से पर एचपीडीए ने रात के समय में सड़कों को रोशन करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर स्ट्रीट लाइटों को लगाया तो है, लेकिन यह लाइटें शोपीस की तरह सिर्फ खंभों पर लटकी हुई हैं। हाइवे पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सही नहीं कराए जाने के चलते शाम ढलते ही न सिर्फ अंधेरा पसर जाता है बल्कि स्थानीय लोग अब हादसे की आशंका भी जाहिर कर रहे हैं।
हाइवे पर स्ट्रीट लाइट बंद होने के चलते निजामपुर के आगे से एस एस वी कालेज तक सड़क पर अंधेरा रहने के चलते वाहन निकालने में भी लोगों को परेशानी हो रही है।
हापुड़ के शिवपुरी निवासी विवेक बहल ने मुख्यमंत्री से लेकर उच्चाधिकारियों तक को शिकायत ट्वीट करते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से अब यह स्ट्रीट लाइट बंद हो चुकी है। ऐसे में शाम व सुबह के समय लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। इस दौरान हादसे की आशंका नजर आती है और लूटपाट की भी आंशका बनी रहती है, इसलिए इसे ठीक करवाया जाएं।