शहर में रेलवें रोड़, कलेक्टर गंज, अतरपुरा सहित पालिका की करोड़ों रुपए की भूमि कब्जा मुक्त करवायेगी नगर पालिका – पुष्पा देवी
शहर में रेलवें रोड़, कलेक्टर गंज, अतरपुरा सहित पालिका की करोड़ों रुपए की भूमि कब्जा मुक्त करवायेगी नगर पालिका – पुष्पा देवी
हापुड़। पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी ने कहा कि शहर में पड़ी करोड़ों रुपए की भूमि को कब्जामुक्त करवाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद, हापुड़ की पालिका क्षेत्रार्न्तगत विभिन्न स्थानों मुख्यत जैसे रेलवे रोड पर बंगला स्वीट्स के सामने, डाक्टर बी०पी अग्रवाल के बराबर में दिल्ली रोड़ पर रामलीला मैदान के बराबर में, अतरपुरा चौपला पर स्थित बुलन्दशहर रोड़ पर कमेला एवं उसके बराबर में पालिका भूमि, कोठी गेट / कलैक्टर गंज में स्थित पालिका भूमि एवं शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थित पालिका भूमि पर कतिपया व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने की शिकायते संज्ञान में आ रही है।
उपरोक्त के अतिरिक्त नगर पालिका पूर्व प्रशासक / अधिकारियों द्वारा समय-समय पर जो भूमि पट्टे पर यथा पेट्रोल पम्प / संस्थाओं आदि को दी गयी है जिनकी समयावधि भी समाप्त हो चुकी है ऐसी भूमि को नियमानुसार पालिका में वापस लिये जाने हेतु विधिक प्रक्रिया के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है। मेरे द्वारा पालिका सम्पत्ति का विस्तृत विवरण तैयार कराते हुए पालिका की ऐसी भूमि का भी विवरण तैयार कराया जा रहा है जो भूमि पूर्व में पालिका के द्वारा पेट्रोल पम्प एवं अन्य प्रयोजन हेतु पट्टे पर दी गयी थी, उसकी समयावधि समाप्त हो चुकी है परन्तु अभी भी ऐसी भूमि का पट्टेदारों द्वारा न तो डीड का नियमानुसार नवीनीकरण कराया गया है और न ही अभी तक पालिका को सुपुर्द किया गया है।
उपरोक्त के क्रम में आमजन से अपील की जाती है कि वे पालिका की भूमि पर अवैध कब्जे न करे यदि उनके द्वारा कोई अवैध कब्जा किया गया है तो उसे स्वयं हटा ले इसके अतिरिक्त जिन पट्टों की अवधि समाप्त हो चुकी है ऐसे पट्टेदारों से भी अपील है कि वे आवंटित भूमि को पालिका के सुपुर्द कर दे, अन्यथा की दशा में अवैध कब्जा संज्ञान में आने पर न केवल पालिका की सम्पत्ति से अवैध कब्जे को हटवाया जायेगा वरन् अवैध कब्जेदार के विरूद्ध अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने सम्बन्धी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।