व्यापारियों के सम्मेलन में बोलें सीओ , कोतवाल -व्यापरियों का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा,व्यापारी सेना का हुआ गठन
व्यापारियों के सम्मेलन में बोलें सीओ , कोतवाल -व्यापरियों का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा,व्यापारी सेना का हुआ गठन
हापुड़ । उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला हापुड़ की बोर्ड बैठक हापुड़ में संपन्न हुई।जिसमें विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह एवं थानाध्यक्ष नीरज कुमार रहे।
जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग हाइड्रो वालों ने व्यापारियों की समस्याओं पर प्रकाश डाला सभी व्यापारियों ने एकजुट होने का आह्वान किया और व्यापारी सेना का गठन किया ,जिसमें 11 सक्रिय सदस्य होंगे।
जनरल मर्चेंट अध्यक्ष सुशील जैन ने गोल मार्केट में संडे मार्केट लगने के प्रस्ताव पास होने का विरोध किया जिसमें सभी मंडल ने उनका समर्थन किया और कहा यदि संडे मार्केट गोल मार्केट में लगी तो सभी व्यापारी इसका मिलकर विरोध करेंगे ।
क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने कहा की व्यापरियों का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और नगर कोतवाल नीरज कुमार ने पुलिस व्यापारी एकता का संदेश दिया और अनुरोध किया कि प्रतिष्ठानों पर गार्ड एवम सीसीटीवी कैमरा लगवाए सुरक्षा प्रबंध से ही सुरक्षा है और हापुड़ के विभिन्न संगठनों से आए पदाधिकारियों ने भी अपना पूर्ण समर्थक दिया।
हापुड़ कपड़ा एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद गर्ग, फुटवियर एसोसिएशन से मुकेश , जनरल मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील जैन, गुड़ गल्ला एसोसिएशन महामंत्री अमित कुमार जी साथ ही कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले), नगर अध्यक्ष गौरव गोयल (तेल वाले), जिला उपाध्यक्ष- संजय डाबर,अमित गोयल,अंकुर गोयल,जिला महामंत्री राजीव अग्रवाल, जिला संघठन मंत्री नितिन गर्ग (लोहे वाले), जिला मंत्री अनिल गोयल, गौरव मित्तल एडवोकेट विवेक गर्ग,जिला मीडिया प्रभारी दीपक बंसल,उप मीडिया प्रभारी राजेश शर्मा (बेकरी वाले), आयुष अग्रवाल जिला सह संगठन मंत्री, ऑडिटर अंकुर जिंदल, नगर महामंत्री कपिल अग्रवाल,नगर कोषाध्यक्ष पुलकित सिंघल,जिला कार्यकारिणी सदस्य भारत गर्ग, यशपाल तनेजा, अशोक सिंघल, मनीष गर्ग, प्रीतम लाल दुआ, राजेश सिंघल, मुकेश सिंघल, स्पर्श मंगल, विनोद थापर थापर, शादाब अनवर, कदीर अहमद, राजीव बंसल आदि व्यापारी उपस्थित थे।