यूपी के मिनी हरिद्वार कहे जानें वालें गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के विकास के लिए 75 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा
यूपी के मिनी हरिद्वार कहे जानें वालें गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के विकास के लिए 75 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा
हापुड़ । शासन द्वारा गढ़-ब्रजघाट तीर्थ नगरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित के लिए शासन ने पर्यटन विभाग ने 75 करोड़ रुपये की कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी है।
वर्तमान में गढ़मुक्तेश्वर – ब्रजघाट पश्चिमी उप्र का प्रमुख तीर्थ स्थल है। जिसके विकास के लिए शासन द्वारा विगत 10 वर्षों से लगातार काम किया जा रहा है। अब तक गंगानगरी में रंगीन फव्वारा/लेजर शो, पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस, मनोरंजन पार्क के निर्माण समेत पक्के घाट, घंटाघर, कैनोपी और तट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने भी दिए थे निर्देश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ब्रजघाट मैं आगमन के दौरान तीर्थनगरी के विकास को तेजी से करने का निर्देश दिया था। जिसमें वैदिक सिटी का निर्माण, कोथला खादर में डिज्नीलैंड, लठीरा- तिगरी को जोडने के लिए गंगा पर पुल निर्माण समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं। 75 करोड़
रुपये की कार्ययोजना के तहत मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा, ताकि सड़कों पर वाहन खड़े होने से निजात मिल सके।