पेंशन के नाम पर महिला से 18 हजार की आनलाइन ठगी
पेंशन के नाम पर महिला से 18 हजार की आनलाइन ठगी
हापुड़। गढ़क्क्तेश्वर के गांव नानपुर में एक महिला पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर पेंशन दिलाने के बहाने ओटीपी जाना और उसके खाते में जमा 18 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने ऑनलाइन जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है।
गांव नानपुर निवासी सुनीता ने बताया कि वह मंगलवार की शाम को घर में ही मौजूद थी। तभी एक अज्ञात व्यक्ति की मोबाइल पर कॉल आई और खुद को पेंशन विभाग में कर्मचारी बताया और पेंशन दिलाने की बात कहकर मोबाइल पर ओटीपी भेज दिया। जिसके बाद पीड़िता ने साइबर ठग के पूछे जाने पर ओटीपी साझा कर दिया, इतने में ही उसके खाते में जमा 18 हजार रुपये के निकल गए। पीड़िता ने बताया कि मोबाइल पर खाते से पैसे निकलने का संदेश देखा तो होश उड़ गए। जिसके बाद पीड़िता ने वापस उसी नंबर पर कॉल की, तो मोबाइल बंद जाने लगा। पीड़िता ने बताया कि साइबर ठगों ने उसके साथ धोखे से ओटीपी जानकर गाढ़ी कमाई को निकाल लिया। मामले में इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह का कहना है कि इस संबंध में एंटी फ्रोड सेल द्वारा जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।